श्रीनगरः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दावा किया कि देश महात्मा गांधी के प्रेम, करूणा और सहिष्णुता के आदशरें से भटक गया है, लेकिन उम्मीद जताई कि देर-सवेर लोग इन्हें अपनाएंगे। मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, हम गांधीजी को याद कर रहे हैं लेकिन यह कहते हुए दुख हो रहा है कि जिस प्रेम, करूणा और सहिष्णुता के आदर्शों के लिए उन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी, उनसे यह देश भटक गया है।’’
बड़ी खबरें पढ़ेंः आज Gandhi Jayanti के अवसर पर Punjab में होने जा रही है स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत: CM Kejriwal
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे अब भी यकीन है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देर-सवेर हम उस भारत का निर्माण कर लेंगे जिसकी उन्होंने परिकल्पना की थी।’’ सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है।