Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू कश्मीर महिला कांग्रेस ने मणिपुर मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर महिला कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति को संभालने में केंद्र की नाकामी के खिलाफ यहां पार्टी मुख्यालय में सोमवार को प्रदर्शन किया।कांग्रेस नेता शमीम रैना ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हम मणिपुर में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें ‘नए भारत’ के सपने दिखाए थे लेकिन अब महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में 165 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 65,000 लोग बेघर हो गए हैं।उन्होंने पूछा,यह शर्मनाक है कि अपराध के खिलाफ प्राथमिकी 63 दिन बाद दर्ज की गयी(केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री) स्मृति ईरानी कहां हैं? ईश्वर न करें अगर मंत्रियों की बेटियों के साथ ऐसा होता तो क्या वह इसी तरह चुप बैठे रहेंगे?

कांग्रेस की महिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने लाल चौक कार्यालय से राज भवन तक एक मार्च निकालने की योजना बनायी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने से रोक दिया। रैना ने कहा, हमने मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने तथा उन्हें यह एहसास कराने के लिए राज भवन तक मार्च निकालने की योजना बनायी थी कि सत्ता में बैठी सरकार महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकती और उन्हें न्याय नहीं दिला सकती। मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए

Exit mobile version