Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर: सिन्हा ने एसएएसबी की बैठक की अध्यक्षता की

श्रीनगर: केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को यहां राजभवन में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 45वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। श्राइन बोर्ड के सदस्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, के.एन. राय, के.एन. श्रीवास्तव, पीतांबर लाल गुप्ता, शैलेश रैना, प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री और मंजू गर्ग ने बैठक में भाग लिया और भक्तों के लिए सुविधाओं में वृद्धि के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार और वार्षिक यात्रा के सफल संचालन के लिए उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बोर्ड ने नए बुनियादी ढांचे के निर्माण और मौजूदा बुनियादी ढांचे के रखरखाव और बहाली सहित विभिन्न चल रही और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मनदीप कुमार भंडारी, अतिरिक्त सीईओ राहुल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Exit mobile version