Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर पहाड़ी संस्कृति एवं कल्याण मंच की बैठक आयोजित

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी समुदाय के एक प्रमुख प्रतिनिधि संगठन जम्मू-कश्मीर पहाड़ी संस्कृति और कल्याण फोरम (जेकेपीसीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फोरम के संरक्षक-प्रमुख मुजफ्फर हुसैन बेग की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई। फोरम ने संसद में संवैधानिक अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक पेश करने के लिए भारत सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की जो पहाड़ी जनजाति की लंबे समय से लंबित उचित मांग थी। मंच ने इसे पहाड़ी समुदाय के चार दशकों से चल रहे संघर्ष में एक मील का पत्थर बताते हुए भारत के प्रधान को धन्यवाद दिया।

बैठक की अध्यक्षता पहाड़ी दिग्गज नेता सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी ने व्यक्तिगत रूप से की। बैठक में उपस्थित लोगों ने पहाड़ी समुदाय के प्रतिनिधित्व में सक्रि य एवं रचनात्मक भूमिका के लिए मंच के संरक्षक मुजफ्फर हुसैन बेग को बधाई दी एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में फोरम के पुनर्गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अगले कुछ सत्रों में यह प्रक्रि या पूरी कर ली जाएगी।

फोरम को संगठित करने के लिए संरक्षक-प्रमुख मुजफ्फर हुसैन बेग की मंजूरी के बाद प्रारंभ में मुहम्मद नसीम मलिक को इसका आयोजन सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में जहांगीर हुसैन मीर, पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ फोरम नेता मुर्तजा खान, वरिष्ठ फोरम नेता एवं पूर्व एमएलसी एम आर कुरेशी, पूर्व विधायक अशोक कुमार शर्मा, पूर्व न्यायाधीश एवं अधिवक्ता मुजफ्फर इकबाल खान , सैयद इकबाल काजमी, एडवोकेट जाहिद सरफराज मलिक, एडवोकेट अल्ताफ हुसैन जंजुआ और पूर्व नौकरशाह मुहम्मद नसीम मलिक मौजूद थे।

Exit mobile version