Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू पुलिस ने पशु तस्करी को किया विफल, सीमेंट से लोड ट्रक से तीन पशुओं को बचाया, आरोपी गिरफ्तार

Jammu Police : जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली के सुकेत्तर इलाके में पुलिस ने पशु तस्करी के एक प्रयास को विफल किया। खास बात यह थी कि तस्करों ने ट्रक को ऐसे तरीके से डिजाइन किया था कि लोहे के एंगल के नीचे पशुओं को रखा गया था ऊपर सीमेंट के बैग लोड थे ताकि किसी को शक ना हो लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी इस कोशिश को भी नाकाम कर दिया। इस मामले में तीन पशु बरामद किए गए।

दरअसल जम्मू जिले में पशु चोरी के मामले सामने आने के बाद खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस को सतर्क रखा गया है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को जम्मू से उधमपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को सुकेतर नाके पर रोका गया। ट्रक के चालक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसमें सीमेंट के बैग लोड हैं। पुलिस कर्मियों ने देखा तो ऊपर सीमेंट के बैग ही थे।

इसी दौरान ट्रक में से कुछ आवाज आने पर पुलिस कर्मियों ने जब गहनता से जांच की तो देखा कि सीमेंट के बैगों के नीचे एक लोहे का एंगल था और उसके नीचे पशुओं को बेरहमी से बांधा गया था। पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लेकर सीमेंट के बैग बाहर निकाल कर पशुओं को बाहर निकाला।

अगर यह पशु कुछ समय और ऐसे ही रहते तो उनकी जान भी जा सकती थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों की पहचान मोहम्मद मंशा उर्फ गुन्नू निवासी रायपुर जागीर, तहसील मढ़ और सुल्तान हुसैन निवासी संबल जाखड़, जिला उधमपुर के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस नाकों से बचने के लिए पशु तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं कभी वह ऑयल टैंकर में पशुओं की तस्करी कर रहे हैं तो कभी छोटे वाहनों में पशुओं को भरकर ले जा रहे हैं लेकिन हर बार मंसूबे पुलिस द्वारा विफल किए जा रहे हैं।

Exit mobile version