श्रीनगर: कश्मीर में शनिवार को बादल छाये रहने और अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुयी है। विभाग ने बताया कि सोमवार तक केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में केन्द्रशासित प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या फिर तेज बौछार पड़ने का अनुमान है। प्रदेश में छह से 10 मई तक आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता हैं और कुछ स्थानों पर दोपहर में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा प्रदेश में 11 से 13 मई तक आमतौर पर बादल छाए रहने और कई स्थानों पर हल्की बारिश तथा ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस बीच, श्रीनगर में शुक्रवार देर रात न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पर्यटक स्थल पर 6.1 डिग्री और उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।