Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kashmir Police ने 6 तस्करों को दबोचा, नशीले पदार्थ बरामद

श्रीनगर : कश्मीर पुलिस ने बारामूला, बडगाम और कुलगाम में 6 नशा तस्करों को गिरμतार किया और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए। बारामूला में एसडीपीओ पट्टन मोहम्मद नवाज की देखरेख में पुलिस दल ने चिनार क्रॉसिंग पट्टन में स्थापित एक चैकपॉइंट पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 210 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और कोडीन फास्फेट की 7 बोतलें बरामद की गई। तस्करों की पहचान शब्बीर अहमद शेख और आशिक अहमद खांडे दोनों निवासी बाजार मोहल्ला पट्टन के रूप में हुई।

वहीं दूसरी तरफ बोनियार पुलिस थाने की टीम ने बोनियार बाजार में नाका चैकिंग के दौरान एक वांछित नशा तस्कर अब्दुल कयूम गनी निवासी त्रिकंजन बोनियार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 45 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद किया गया। बड़गाम जिले में पुलिस ने हैदरपोरा बाईपास लाईओवर पर नाका लगाकर एक कार की तलाशी के दौरान नशीली दवाओं की 24 बोतलें बरामद कीं। तस्कर की पहचान सैयद हैदर कॉलोनी हैदरपोरा श्रीनगर निवासी सलीम यूसुफ और हैदरपोरा निवास फाजिल इकबाल के रूप में हुई।

कुलगाम में जिले में पुलिस ने अदपोरा चौराहे पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कोडीन फास्फेट की 11 बोतलें बरामद की गईं। उसकी पहचान कुलगाम के बोंगम निवासी समीर अहमद उर्फगामा के रूप में हुई है। सभी आरोपी व्यक्तियों को गिरμतार कर संबंधित थानों में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां वे हिरासत में हैं। अपराध में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version