कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुत में बुधवार सुबह सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक गैर-कमीशन अधिकारी भी घायल हुआ है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑपरेशन की जानकारी साझा की।
पोस्ट में लिखा था, “कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर, #IndianArmy और @JmuKmrPolice द्वारा 23 जुलाई 24 तक एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। 24 जुलाई को, संदिग्ध हरकत देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आगामी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। ऑपरेशन जारी है”
OP KOWUT, #Kupwara
Based on specific input regarding presence of terrorists in general area Kowut, Kupwara, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice on days leading upto 23 July 24.
On 24 July, suspicious movement was observed and challenged by… pic.twitter.com/0CHyEU59qh
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 24, 2024
मंगलवार को पुंछ में एलओसी के पास बट्टल सेक्टर में भी फायरिंग हुई थी। इसमें घायल हुए लांस नायक सुभाष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले 22 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे आतंकियों ने राजौरी के घोंधा में शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था। इस हमले में एक जवान और पुरुषोत्तम के चाचा घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। पिछले तीन महीने में जम्मू-कश्मीर में 12 से ज्यादा आतंकी हमले हो चुके हैं।