Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लखनपुर पुलिस ने चिट्टे सहित 2 तस्करों को लिया हिरासत में

लखनपुर: लखनपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर चिट्टे सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा टोल प्लाजा के समीप नाका लगाया हुआ था। यह पंजाब से जम्मू कश्मीर आ तमाम बसों की जांच की जा रही थी। बस में बैठे दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका गया। पूछताछ के दौरान तस्कर काफी डर गया जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने उसकी तलाशी ली जिसकी जेब से 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए तस्कर की पहचान सादिक,कुलदीप सिंह दोनों निवासी तरणताल पंजाब के रूप में हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनपुर पुलिस ने बताया कि एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल के दिशा निर्दश अनुसार जिला कठुआ में जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है। लगातार नशा तस्करों को लगातार पकड़ा जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला कठुआ के तमाम कस्बों में पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें नशा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास पुलिस कर रही है, लेकिन अब नशा बेचने वालों के साथ-साथ करने वाले नशेड़ियों को भी पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। लखनपुर पुलिस ने सुनसान जगहों, खाली पड़े सरकारी मकानों तथा रावी दरिया में जाकर नशा करने वालों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। नशे की चेन को तोड़ने के लिए जहां नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version