कटड़ा: श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड के 38वें स्थापना दिवस तथा श्रइन बोर्ड के गुरु कुल के वार्षिक दिवस पर श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्र म में संबोधित करते हुए उप-राज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। इसी का ही नतीजा है कि साल दर साल मां वैष्णो देवी की यात्र में बढ़ौतरी हो रही है।
मनोज सिन्हा ने कहा कि जारी बर्ष में जहां श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी भवन पर अत्याधुनिक दुर्गा भवन समर्पित कर दिया गया जिसका निरन्तर श्रद्धालु लाभ उठा रहे है। वहीं आने वाले नवरात्रों में श्रद्धालुओं को भवन पर बनाए जा रहे स्काईवॉक फ्लाईओवर समर्पित किया जाएगा। इससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के निरंतर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर सकेंगे और कहीं भी भीड़- भाड़ का सामना श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ेगा। कटड़ा में श्रद्धालुओं के लिए शंकराचार्य मंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है।
इससे पहले उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटड़ा में श्रइन बोर्ड की कॉलोनी में आधुनिक गायत्री भवन ईमारत का उद्घाटन किया। इस ईमारत में 44 क्वार्टर बनाए गए हैं। एक साल के भीतर यह ईमारत पूरी की गई है और इस पर 7 करोड 62 लाख रु पए खर्च किए गए हैं। वहीं श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के मातृका सभागार में आयोजित कार्यक्र म में एक और जहां गुरु कुल के विद्यार्थियों ने धार्मिक कार्यक्र म प्रस्तुत किए तो वहीं स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई।
इस मौके पर श्रईन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रईन बोर्ड के कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ते की मंजूरी दी। इससे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे श्रईन बोर्ड के कर्मचारियों के बच्चों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्र म में उप-राज्यपाल मनोज सिंह ने वैष्णो देवी भवन व मागोर्ं पर स्थापित अंडर ग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट के साथ ही गुरु कुल में बनाए गए रहने के लिए आवासीय व डाईनिंग हाल का ई-उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान उप-राज्यपाल द्वारा गुरु कुल के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर श्रइन बोर्ड सदस्य तथा गुरु कुल के चेयरमैन महामंडलेश्वर श्री स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज, नीलम सरीन, रघु के मेहता, श्रइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग, डिव कॉम जम्मू रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह, डॉ विश्वमूर्ति शास्त्नी, डीसी रियासी बबीला रकवाल, एसएसपी अमति गुप्ता के अलावा श्रइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद थे।