Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मनोज सिन्हा ने की माता वैष्णो देवी विवि की कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की 34वीं कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली कार्यकारी परिषद ने नवाचार, उद्यमिता, स्टार्ट-अप और छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा देने, नामांकन बढ़ाने और शैक्षणिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रोजगार क्षमता बढ़ाने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। श्री सिन्हा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को स्वच्छता, नशा मुक्ति अभियान, टीबी मुक्त जम्मू-कश्मीर और आंगनवाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अभियान आयोजित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को लोगों, खासकर आसपास के गांवों में रहने वाले युवाओं के शैक्षिक और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए गतिविधियां भी चलानी चाहिए। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) प्रगति कुमार ने अनुमोदन और अनुसमर्थन के लिए परिषद के समक्ष विभिन्न एजेंडा आइटम प्रस्तुत किए।

बैठक में एसएमवीडीयू के प्रोफेसर उमेश राय, कुलपति जम्मू विश्वविद्यालय; प्रोफेसर नीलोफर खान, वीसी कश्मीर विश्वविद्यालय; प्रोफेसर पंकज चंद्रा, कुलपति और अध्यक्ष, प्रबंधन बोर्ड, अहमदाबाद विश्वविद्यालय; प्रो. ए.एस.के. सिन्हा, निदेशक, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, अमेठी; प्रोफेसर मनोज सिंह गौड़, निदेशक, आईआईटी, जम्मू, डॉ मंदीप कुमार भंडारी, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव, श्री अंशुल गर्ग, सीईओ, एसएमवीडीएसबी, श्री अजय कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, एसएमवीडीयू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version