Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौसम विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के जताए गए आसार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के कारण अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 सोमवार को एक बार फिर बंद हो गया है। जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के दलवास में सड़क मरम्मत के कारण दोनों ओर से यातायात रोक दिया गया है।

उन्होंने लोगों को ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करने और लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी है। इससे पहले 22 फरवरी, गुरुवार को हाईवे को चार दिन के बाद यातायात के लिए बहाल किया गया था। हाईवे पर रामबन के क्षेत्र में जगह-जगह मलबा गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को एक तरफ से बहाल किया गया और फिर प्राथमिकता के आधार पर फंसे हुए वाहनों को निकाला गया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मार्ग को सुचारू बनाने के लिए कार्य जारी है।

Exit mobile version