विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार मुक्त देखना मेरा मिशन: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि उनका दृष्टिकोण और मिशन केन्द्रशासित प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त देखना है। उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के कैंसर को खत्म करने के लिए, सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। भ्रष्टाचार मुक्त जम्मू-कश्मीर हमारा दृष्टिकोण और मिशन है।’’ श्री सिन्हा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के.

- विज्ञापन -

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि उनका दृष्टिकोण और मिशन केन्द्रशासित प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त देखना है। उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के कैंसर को खत्म करने के लिए, सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। भ्रष्टाचार मुक्त जम्मू-कश्मीर हमारा दृष्टिकोण और मिशन है।’’

श्री सिन्हा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सिविल सचिवालय में अधिकारियों, एसएसएफ कर्मियों, राजभवन के कर्मचारियों और प्रशासनिक सचिवों तथा उपायुक्तों को वर्चुअल मोड के जरिए‘सत्यनिष्ठा शपथ’दिलाते हुए यह बात कही। उन्होंने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा पढ़ी और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उपराज्यपाल ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक एकीकृत और सामूहिक दृष्टिकोण सोच की जरुरत है।

भ्रष्टाचार विकास को बाधित करता है और समाज के नैतिक ढांचे को घुन की तरह खाकर कमजोर करता है। उन्होंने सभी संगठनों में सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला और इससे केन्द्रशासित प्रदेश में सुशासन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। श्री सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें बेहतर भविष्य के लिए सार्वजनिक जीवन में दक्षता, जवाबदेही और ईमानदारी को बढ़ावा देने, लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।’’

Latest News