विज्ञापन

Jammu and Kashmir के Rajouri में रहस्यमयी बीमारी : 38 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई

जम्मू : Jammu and Kashmir के राजाैरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमय बीमारी के कारण बीमार पड़े और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए 38 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के उपरांत छुट्टी दे दी गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मुख्य सचिव अटल डुल्लो की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों एवं.

- विज्ञापन -

जम्मू : Jammu and Kashmir के राजाैरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमय बीमारी के कारण बीमार पड़े और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए 38 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के उपरांत छुट्टी दे दी गयी है।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मुख्य सचिव अटल डुल्लो की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक में यह जानकारी दी गयी कि वर्तमान में राजाैरी में 60 परिवारों के 363 लोग विभिन्न सुविधाओं के साथ पृथक-वास में रखे गये हैं। इस रहस्यमय बीमारी ने सात दिसंबर से 19 जनवरी के बीच बधाल में तीन परिवारों के 17 लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य सचिव सैयद आबिद राशिद शाह ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, बीमारी के लक्षण वाले 55 व्यक्तियों में से 38 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में कोई नई भर्ती नहीं आई है और मौजूदा रोगियों की जांच स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान(पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीमों द्वारा की गई है। संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने कहा, फिलहाल 60 अलग-अलग परिवारों के 363 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है, जबकि 592 पशुओं की देखभाल पशु एवं भेड़पालन विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

Latest News