Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, रामबन पुलिस ने 30 किलो कोकीन की बरामद

उधमपुर: 30 सितंबर को लगभग 10.35 बजे एसएसपी रामबन मोहिता और उनकी टीम के नेतृत्व में रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में कश्मीर से जम्मू की ओर आ रहे एक इनोवा वाहन नंबर एच आर2डब्लू 4925 को रोका और लगभग 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय काला बाजार 300 करोड़ रुपये थी और दो तस्करों को पकड़ा गया। मामला एफआईआर संख्या 242/2023 धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पी/एस बनिहाल में दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह आपरेशन एसएसपी रामबन और उनकी टीम द्वारा उत्पन्न खुफिया जानकारी पर आधारित किया गया था, जो लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं। रामबन पुलिस की टीम द्वारा पहले ही बड़ी संख्या में कुख्यात तस्करों और तस्करों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। 2022 में कुल 104 मामले और 2023 में अब तक 36 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 2500 किलोग्राम पोस्त भूसा, 30 किलोग्राम सिकेन, 10 किलोग्राम चरस, 200 ग्राम हैरोइन और 200 गोलियां बरामद की गई।

158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 3 को पीआईटी एनडीपीएस के तहत हिरासत में लिया गया है। वहीं एडीजीपी जम्मू ने बताया कि नार्को टेरर मॉड्यूल का जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें 30 किलो कोकीन जब्त, 2 नशीले पदार्थ तस्करों को रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में एक इनोवा वाहन संख्या एच आर 2डब्ल्यू 4925 से पकड़ा गया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version