श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण के खिलाफ नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से कहा,“ हम कभी भी महिला आरक्षण के विरोधी नहीं रहे हैं क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले ही पंचायतों और अन्य स्थानों पर इसे लागू कर चुकी है।”