कठुआ: पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण मेहता की अगुवाई में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला मुख्य तौर पर मौजूद रहे। फारूक अब्दुल्ला का बरनोटी में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत भी किया।
अपने संबोधन में डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में अब उमर अब्दुल्ला की सरकार है जबकि हर वर्ग के कार्य हो इसके लिए सरकार अपने प्रयास कर रही है।
उन्होंने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना चाहते हुए कहा कि कुछ दल यहां लोगों को बांटने का काम करते हैं लेकिन हम सभी को एकजुटता के साथ यहां रहकर अपना भाईचारा कायम करना है। उन्होंने उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा लोगों पर किए जा रहे अत्याचार पर बोलते हुए कहा कि यह प्रशासन कहीं ना कहीं लोगों को परेशान कर रहा है लेकिन जैसे ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलता है जम्मू कश्मीर की सरकार लोगों के उत्थान को लेकर कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।