बिलावर: जिला विकास परिषद मांडली की प्रतिनिधि नीरू राजपूत ने मुख्य सचिव के साथ संपन्न हुई वचरूअल वैठक में राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना का मूददा उठाया। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पहाड़ी इलाके में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई जा रही रबर पाईप को असुरक्षित बताते हुए उसके स्थान पर वहां लोहे की पाईप बिछाने के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को उप जिला प्रशासन द्वारा पंचायत हल्का दुरंग के पंचायत घर में बुधवार को साप्ताहिक ब्लाक दिवस सभा का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीसी विनय कुमार खोसला ने की। वैठक में बड़ी संख्या में स्थानिय जन प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने अपनी अपनी पंचायत और बार्ड की समस्याओं को एडीसी के सामने रखा। इस दौरान जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता के साथ एक वचरूअल वैठक का अयोजन भी किया गया।
जिसमें जिला विकास परिषद मांडली की प्रतिनिधि नीरू राजपूत ने मुख्य सचिव को इलाके की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया। राजपूत ने राशन कार्ड का मूददा उठाते हुए बताया कि 2011 की जन गणना के बाद कोई भी नया राशन कार्ड नही बनाया गया है। जबकि वर्तमान में हर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है। प्रधानमंत्री आवास योजना की तरफ मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए राजपूत ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद इस योजना का लाभ किसी को भी नही मिल पाया है।
लिहाजा हजारों परिवार इस योजना से वंचित रह रहे हैं। जल जीवन मिशन के बारे में बताते हुए नीरू राजपूत ने कहाकि बिलावर उप जिला का अधिकतर इलाका पहाड़ी है। यहां पर रबर की पाईप किसी भी सूरत में सुरिक्षत नही है। लिहाजा लोगों को स्वच्छ और निर्विघ्न जल सप्लाई करने के लिए रबर पाईप के स्थान पर जीआई पाईप लाईन बिछाई जाए। वहीं उन्होंने सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ताकि प्रत्येक जरूरतमंद को इनका लाभ मिल सके। मुख्य सचिव ने पुरी बात ध्यान से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि उनकी तमाम समस्याओं का जल्द उचित समाधान कर दिया जाएगा।