Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारी बारिश व तूफान से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

उधमपुर : बीती रात को नगर में हुई भारी बारिश तूफान व तेज हवाओं से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। आज पूरे दिन बिजली गुल रही और कई स्थानों पर दीवारें गिरी, सड़क मार्ग पर पड़े गिरे तथा कई घंटों तक सड़क मार्ग भी जाम रहा। बता दें कि बीती देर रात से ही नगर में बिजली पूरी तरह से गुल रही और रात को लोगों ने अंधेरे में रह मच्छरों के बीच रात गुजारी। काफी संख्या में विभिन्न सड़क मार्गों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरे हुए थे, जिसके कारण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।

आज पूरे दिन बिजली भी बंद रही तथा विभिन्न विभागों द्वारा पूरे दिन अथक प्रयास करते हुए सड़क मार्ग से गिरे हुए पेड़ों को काट कर हटाया गया तथा गिरे हुए खंभें को खड़ा करने के बाद आज देर शाम को ही बिजली की बहाली संभव हो पाई। भारी बारिश और तेज तूफान से उधमपुर के जगानू में बिजली के खंभे गिरे-गिरे हुए थे तथा बिजली की तारें भी सड़क मार्ग पर आकर गिर गई थी। विभिन्न सड़क मार्गों पर बड़े-बड़े पेड़ भी गिरे हुए थे, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा और विभाग की ओर से रोड़ को खोलने का प्रयास किया गया, जिसके बाद देर शाम तक कार्य जारी रहा। बता दें कि भारी बारिश के चलते लोगों की गेहूं की फसल को भी नुक्सान पहुंचा है तथा खेतों में पड़ा हुआ गेहूं पूरी तरह से तबाह हो चुका है।

Exit mobile version