Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ काम करें अधिकारी: Manoj Sinha

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र शासित प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘ जीरो टॉलरेंस ’ के लिए दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ काम करें। सिन्हा ने जम्मू के सिधरा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय की आधारशिला रखे जाने अवसर पर कहा कि इस नई शुरुआत के साथ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो को सुचारु रुप से कामकाज करने के लिए अवसंरचना सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिनमें पार्किंग क्षेत्र, पुलिस स्टेशन, कर्मचारी और अन्य संबद्ध कार्यालय सहित बीप्लस6 मंजिला भवन शामिल हैं।

इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार मेहता, मुख्य सचिव, शालीन काबरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, दिलबाग सिंह, डीजीपी, आर आर स्वैन, विशेष महानिदेशक सीआईडी, आनंद जैन, निदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जम्मू-कश्मीर, मुकेश सिंह, एडीजीपी जम्मू संजीव वर्मा, आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, रमेश कुमार, संभागीय आयुक्त जम्मू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए।

 

Exit mobile version