श्रीनगर। जम्मू कश्मीर को आज यानी बुधवार को नई सरकार मिल गई है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला के अलावा सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है। कांग्रेस नई सरकार में शामिल नहीं होगी।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि कांग्रेस फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की। राज्य में 90 सीटों पर हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत भारतीय ब्लॉक के नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
#WATCH | Omar Abdullah took oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir, in Srinagar
The leaders from INDIA bloc including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, JKNC chief Farooq Abdullah, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, PDP chief Mehbooba… pic.twitter.com/kasFd4sawM
— ANI (@ANI) October 16, 2024
उनके साथ नौ मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। कांग्रेस को एक मंत्री और डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है। मंत्री पद के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और महासचिव गुलाम अहमद मीर के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मीर को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया था, इसलिए उनके मंत्री बनने की संभावना कम थी। वहीं, निजामुद्दीन भट को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसा सरकार में जम्मू क्षेत्र को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए किया जा सकता है।
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस से 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत सीएम समेत मंत्रियों की कुल संख्या विधानसभा सीटों के 10% से अधिक नहीं हो सकती। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला दोपहर 3:00 बजे प्रशासनिक सचिव से मुलाकात करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में इंडियन नेशनल कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल समेत करीब 50 वीआईपी को निमंत्रण भेजा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 15 अक्टूबर को ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
“We have a lot to do,” says Omar Abdullah, offers prayers at grave of Sheikh Abdullah ahead of swearing-in
Read @ANI Story | https://t.co/PkBAIxTM9m#OmarAbdullah #SheikhAbdullah #FloralTribute pic.twitter.com/dWf3U4IBhk
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2024