जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि रात करीब आठ बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा,‘‘गोलीबारी अभी भी जारी है।‘’इससे पहले 18 अक्टूबर को भी पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के दो जवानों को गोली लगी और उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।