Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan की अस्थिरता का असर India पर पड़ेगा : Mehbooba Mufti

श्रीनगरः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक हालात ‘कोई नयी बात नहीं’ है, लेकिन पड़ोसी देश में अस्थिरता और अनिश्चितता का भारत पर प्रभाव पड़ेगा। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दल, विपक्ष से राजनीतिक रूप से लड़ने के बजाय, उसके नेताओं को जेल में डालने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करता है और भारत में दुर्भाग्य से उसी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। पीडीपी अध्यक्ष ने पुलवामा जिले के त्रल इलाके में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, वह कोई नयी बात नहीं है। जुल्फिकार अली भुट्टो से लेकर जब भी कोई सरकार आती है तो विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है। इसका हम पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहां की अस्थिरता और अनिश्चितता की स्थिति हमें भी प्रभावित करेगी लेकिन कहीं न कहीं इस बीमारी ने हमारे देश को भी संक्रमित कर दिया है। यदि आप देखें तो राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया है।’’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए मुफ्ती ने कहा कि इस्लामाबाद में सत्तारूढ़ पार्टी विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, कि ‘पाकिस्तान में भी सत्ता पक्ष विपक्ष से राजनीतिक रूप से लड़ने के बजाय शार्टकट अपनाता है और उसके नेताओं को जेल में डालने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करता है। दुर्भाग्य से यहां भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया है, दो साल की सजा सुनाई गई है और छह साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उससे लगता है कि हम भी उसी दिशा में जा रहे हैं। ’’

गौरतलब है कि इमरान खान (70) को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। पूर्व क्रिकेटर इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थक पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version