Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानी न मिल पाने को लेकर लोगों ने किया PHE विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

राजौरी : आज राजौरी के पठान मोरहा इलाके के रहने वाले लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर पीएचई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि 1 महीने से हमारा हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है पर विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी हैंडपंप ठीक नहीं किया गया, जिस कारण हम लोगों को पीने का पानी की किल्लत हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजौरी के पठान मोड़ा इलाके के रहने वाले लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर पीएचई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि हमारे इलाके में 15 सौ से अधिक घर हैं।

इन दोनों के लिए मात्र एक ही हैंडपंप विभाग ने यहां लगाया हुआ है और पिछले कुछ समय से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। यहां पर पानी का और कोई भी साधन नहीं है। इसी हैंडपंप से हम लोग पीने का पानी लाते थे हैंडपंप के खराब हो जाने से अब पानी की भी हमें किल्लत हो रही है। हमने विभाग को काफी बार इस बारे जानकारी भी दी पर विभाग ने अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं कराया। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस हैंडपंप को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को जो पानी की किल्लत दूर हो सके नहीं तो मजबूर हम लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी विभाग पर होगी।

Exit mobile version