Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर में 3161 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे PM Modi

**EDS: SCREENSHOT VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi speaks while virtually participating in programmes associated with 200th birth anniversary of Swami Dayanand Saraswati, Sunday, Feb. 11, 2024. (PTI Photo) (PTI02_11_2024_000099B)

श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान 3,161 करोड़ रुपए की विकास परियोजाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने इस केंद्र शासित प्रदेश के दौरे से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान का भी आगाज करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं, इसमें वर्तमान में बीजेपी के पास दो सीटें हैं। अब पार्टी इस आंकड़े को बढ़ाने की दिशा में प्रतिबद्ध हो चुकी है।

वहीं, पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के एमए स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। हाल ही में एसटी दर्ज प्राप्त करने वाले पहाड़ी समुदाय में इस रैली में शामिल होने की उत्सुकता देखने को मिल रही है। एमए स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी अपने दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान 3,161 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। इसके बाद वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बात करेंगे। पीएम मोदी महत्वाकांक्षी जम्मू-श्रीनगर ट्रेन का आंशिक उद्घाटन करेंगे जो बनिहाल शहर से 48.5 किलोमीटर आगे की प्रतीकात्मक यात्रा करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सांबा जिले के विजयपुर शहर में एम्स, रियासी जिले में सबसे ऊंचा रेलवे पुल, देविका कायाकल्प परियोजना, शाहपुर कंडी परियोजना, आईआईएम जम्मू, जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीजनों में कई प्रमुख सड़कें और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में 124 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें 2210 कनाल को कवर करने वाले नौ औद्योगिक एस्टेट, 62 सड़क परियोजनाओं और 42 पुलों का निर्माण और उन्नयन, घाटी के अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां और पुलवामा जिलों में नौ स्थानों पर कश्मीरी प्रवासियों के लिए 2816 फ्लैट, ट्रांसपोर्ट नगर का उन्नयन/पुनरुद्धार शामिल है। श्रीनगर में परिम्पोरा और जम्मू स्मार्ट सिटी के लिए एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के लिए डेटा सेंटर/आपदा रिकवरी केंद्र शामिल है।

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली कुल 85 परियोजनाओं में गांदरबल और कुपवाड़ा में कश्मीरी प्रवासियों के लिए 224 फ्लैटों का ट्रांजिट आवास, चार स्थानों पर डिग्री कॉलेज भवनों का बुनियादी ढांचा, कठुआ में ड्रग परीक्षण प्रयोगशाला, ग्रिड स्टेशन, रिसीविंग स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीजनों में, 12 सड़क परियोजनाएं और तीन पुल, नरवाल फल मंडी का आधुनिकीकरण, सांबा में पांच सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र और श्रीनगर शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं।

आखिरी बार पीएम मोदी ने सांबा जिले में 24 अप्रैल 2022 को आयोजित जनसभा को संबोधित किया था। मौजूदा वक्त में बीजेपी के पास जम्मू-कश्मीर से दो सीटें जम्मू-पूंछ और उधमपुर-कठुआ हैं। पहले का प्रतिनिधित्व जुगल किशोर द्वारा किया जाता है और दूसरे का प्रतिनिधित्व केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा किया जाता है। वहीं, बीजेपी की नजर अब दक्षिण कश्मीर पर है। भाजपा की नजर दक्षिण कश्मीर लोकसभा सीट पर है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ और राजाैरी जिले भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Exit mobile version