उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में दो आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए हैं। उन्हें जिले के क्रेरी गांव के एक बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आतंकी मददगारों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की बात कबूल की और कहा कि उन्होंने बारामूला जिले में लक्षित हत्या के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था।