Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू में बारिश ने बरपाया कहर, कई मकान हुए ध्वस्त

जम्मू: गत देर रात हुई तेज बारिशों के कारण जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह तबाही का मंजर सामने नजर आया। तेज बारिश के कारण जे.के यू.टी के जल-स्नेतों का जल-स्तर बढ़ गया और जगह-जगह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पस्सियां गिरने से राजमार्ग अवरूद्ध हुआ है। जिन नदियों का जल-स्तर इन तेज बारिशों के कारण बढ़ गया उनमें तवी नदी, चिनाब दरिया, बसंतर नाला व अन्य शामिल है। प्राप्त सूचना के मुताबिक जम्मू संभाग के रियासी जिले के चसाना बैल्ट में एक कच्चे घर के भू-स्खलन की चपेट में आने से तीन नाबालिग बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई, एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण कुंदरधन चसाना में उनके कच्चे घर में भारी भू-स्खलन के कारण 4 लोगों का परिवार जिंदा दफन हो गया। उन्होंने कहा कि रविवार की रात जब भू-स्खलन हुआ तब पीड़ित परिवार के सदस्य सो रहे थे। भू-स्खलन से मां और उसके तीन बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा जिनमें मोहम्मद फरीद की पत्नी फल्ला अख्तर (30 साल), मोहम्मद फरीद की बेटी नसीमा अख्तर (5), मोहम्मद फरीद की बेटी सफीन कौसर,(3) और मोहम्मद फरीद की बेटी समरीन कौसर (2 महीने) की मौके पर ही मौत हो गई। दो व्यक्ति, जुमा का बेटा कालू, 60 वर्ष और कालू की पत्नी बानो बेगम, उम्र 58 वर्ष, घायल हो गए। उन्होंने कहा कि बचाव दलों ने सभी शव बरामद कर लिए है और अधिकारी मौके पर है।

Exit mobile version