Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जम्मू के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे

जम्मू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करने के साथ केंद्रशासित प्रदेश में संघ के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भागवत यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे से अंबपल्ला स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय ‘केशव भवन’ के लिए रवाना हुए। एक बयान के अनुसार, भागवत की केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा संगठन के कामकाज की समीक्षा के लिए देश भर में उनकी वार्षिक यात्रा का हिस्सा है।

इसमें कहा गया है कि दौरे के दौरान भागवत का जम्मू-कश्मीर में संघ के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। भागवत शनिवार की सुबह जम्मू में स्वयंसेवकों की सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में किश्तवाड़, राजौरी, उधमपुर और जम्मू महानगर से संघ कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं, वह एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भी जाएंगे। बयान में कहा गया है कि संघ प्रमुख रविवार को एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें विभिन्न संगठन शामिल होंगे।

इस सत्र के दौरान, भागवत जम्मू-कश्मीर में संघ द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं पर राय लेंगे जिसमें ग्राम विकास, जन जागरूकता, स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी, जल संरक्षण, सामाजिक समानता और शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। बयान के अनुसार, संघ प्रमुख इसी दिन कठुआ स्टेडियम में स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, वह जखबार गांव में भारत माता की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

Exit mobile version