Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Republic Day से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ाई गई

Republic Day

Republic Day

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में Republic Day से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि समारोह सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। इसके साथ ही पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘एरिया डोमिनेशन’ के तहत पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए मार्च करते हैं। कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और स्टेडियम के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ के द्वारों पर सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं।

 

वाहनों की जांच और लोगों की तलाशी ले रहे हैं

अधिकारियों ने बताया कि शहर और अन्य जिला मुख्यालयों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है, वहीं श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की जांच और लोगों की तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में गणतंत्र दिवस समारोहों के आयोजन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा, ‘‘26 जनवरी के लिए सुरक्षा तैयारियां जोरों पर हैं। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग समारोह और परेड का लुत्फ उठा सकें।’’ संभागीय आयुक्त (कश्मीर) वी के बिधूड़ी ने कहा कि इस साल के समारोहों के लिए व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर होगी। बिधूड़ी ने बताया कि पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोहों में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर ‘एलईडी स्क्रीन’ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

Exit mobile version