Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Awantipora में सुरक्षा बलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार, गोला बारुद किए बरामद

Awantipora

Awantipora

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बलों ने उप जिला Awantipora में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्र में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान हथियार, तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (42 आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 130 बटालियन के साथ मिलकर अवंतीपोरा के लारमूह में एक सरकारी स्कूल में छिपे आतंवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

लारमूह में तलाशी अभियान चलाया और अभियान के दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया : पुलिस
पुलिस ने बताया कि एक विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त बलों ने लारमूह में तलाशी अभियान चलाया और अभियान के दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने कहा, च्च्तलाशी अभियान के दौरान एक ग्रेनेड, यूबीजीएल, पिस्तौल की मैगजीन, कुछ राउंड, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार सामान्य नॉनइलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक पीटीडी स्विच, एक सामान्य स्विच, 10 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर, दो 9वी बैटरी (आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री), एक डेटा केबल, दो रोल और बाल्टी सहित आपत्तिजनक सामग्री ठिकाने से बरामद की गई।’’ उन्होंने कहा कि अवंतीपोरा पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

Exit mobile version