Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साढ़े तीन माह में अवैध खनन में 56 वाहन किए जब्त : SSP सांबा बेनाम तोश

राजपुरा: एसएसपी सांबा बेनाम तोश के निर्देश पर और अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने जिला सांबा में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दस (10) और वाहनों को जब्त किया है। पुलिस टीम में एसएचओ थाना पुरमंडल विजय वर्मा, एसएचओ थानाध्यक्ष सांबा राजेश्वर सिंह, एसएचओ थाना विजयपुर त्रिभुवन खजूरिया, एसएचओ थाना घगवाल भारत भूषण, एसआई नानक चंद, प्रभारी पुलिस चौकी राजपुरा पीएसआई सुधीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी गौरां पीएसआई साजिद शामिल हैं।

डिप्टी एसपी गारू राम भारद्वाज और एडिशनल एसपी सांबा सुरिंद्र चौधरी की देखरेख में जराल और प्रभारी पुलिस पोस्ट उत्तर बेहनी पीएसआई विवेक सिंह ने सांबा जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दस (10) और वाहनों को जब्त किया है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश ने बताया कि सांबा पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर साढ़े तीन माह में कुल 56 (56) वाहन जब्त किए गए हैं। इतना ही नहीं ओवरचार्जिंग में शामिल ठेकेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को गिरμतार किया गया। जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगने तक पुलिस खनन माफियाओं पर कार्यवाई करती रहेगी।

Exit mobile version