Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्री अमरनाथ जी यात्रा : 2023 के सफल आयोजन के लिए रमन सूरी ने की उप-राज्यपाल की सराहना

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यकारी सदस्य रमन सूरी ने शनिवार को बयान जारी किया है और श्री अमरनाथ जी यात्रा 2023 के सफल संचालन के लिए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा व उनके प्रशासन को मुबारकबाद दी है। अपने संदेश में रमन सूरी ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका जोकि इस पवित्र यात्रा से जुड़े रहे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भी जितनी सराहना की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में से होकर ये यात्रा पवित्र गुफा की तरफ जाती है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए सुरक्षाबलों ने इस वर्ष भी अन्य वर्षों की तरह बेहतरीन काम किया और दिन-रात एक करके यात्रा को सफल बनाने में बेहद योगदान किया। रमन सूरी ने कहा कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़े को पार कर गया है जो स्वयं लोगों के उत्साह और प्रशासन की विस्तृतता को दर्शाता है।

इस वर्ष के इस सफल वार्षिक आयोजन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी बड़ी सराहना का पात्र है। रमन सूरी ने कहा कि अब जम्मूकश्मीर प्रशासन वहां तीर्थयात्रियों के लिए और सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं को इस दुर्गम यात्रा को करने में आसानी रहेगी। रमन सूरी ने अन्य सभी राज्यों की लंगर कमेटियों की भी सराहना की जोकि हर वर्ष दूर-दराज राज्यों से यहां आकर लंगर वगैरा का इंतजाम अमरनाथ जी श्रद्धालुओं के लिए करते हैं व यात्रियों की हर सम्भव मदद करते हैं।

रमन सूरी ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने में जो अन्य लोग सहयोग करते है वे भी सराहना के पात्र हैं, जिनमें कश्मीरी लोग व अन्य भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की सबसे बड़ी उपलब्धि इस वर्ष श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग को रोशन करना था व अन्य सुविधाएं भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई जोकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि श्री अमरनाथ जी यात्रा को सरल बनाने हेतु काम कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष इस वर्ष से भी ज्यादा श्रद्धालु श्री अमरनाथ जी यात्रा पर आएंगे और भगवान शिव शंकर के दर्शन करके सुमंगल की कामना करेंगे।

Exit mobile version