जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित मां वैष्णो देवी के भवन की ओर जाने वाले पांच स्थानों पर कियोस्क स्थापित करके प्राकृतिक गुफा के माध्यम से आभासी दर्शन की शुरुआत की है। जो तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक और ऐतिहासिक कदम है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को कहा, “वैष्णो देवी भवन की ओर आने वाले विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्री पवित्र प्राकृतिक गुफा और माता रानी के वर्चुअल दर्शन कर पाएंगे।