Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुलमर्ग समेत कश्मीर के पहाड़ों पर फिर से शुरू हुई हिमपात, जानिए अपने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई और विश्वप्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग ताजा हिमपात हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक गुलमर्ग में आज सुबह 0830 बजे तक 2.0 सेंमी हिमपात और 2.2 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि 13 मार्च को तेज हवाओं, गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताया गया है।

वहीं 14 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं। यहाँ एक स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता ने कहा कि कुछ ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात का अनुमान है। मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में 15 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। राजधानी श्रीनगर में सोमवार की देर रात न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

Exit mobile version