जम्मू: सोमवार को भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। इस राजमार्ग पर बर्फ के तोंदे जगह-जगह गिर रहे हैं जिसकी चपेट में दो वाहन भी आ गए। पानीमथ क्षेत्र के करीब ये घटना घटी है। जैसे ही बर्फ के तोंदे वाहनों पर पड़ने की सूचना बीआरओ विभाग को मिली, बचाव कार्य शुरू किए गए और वाहनों में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।