Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकवाद के वित्त पोषण का मामला: NIA ने Kashmir में कई स्थानों पर छापे मारे

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में मंगलवार को तड़के कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि श्रीनगर, अवंतीपुरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में तकरीबन 12 स्थानों पर छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि एनआईए ने श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान इशाक अहमद भट के रूप की गयी है। संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एनआईए सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंची। उन्होंने इशाक के बारे में पूछा और उसे साथ ले गए तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। वह मजदूरी करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।’’ इशाक के भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़कियों के शीशे लगाने का काम करता है। एनआईए पिछले साल दर्ज आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले की जांच के संबंध में छापे मार रही है।

Exit mobile version