जम्मू के सिद्दड़ा से नरवाल की तरफ आ रही थार घने कोहरे के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गई। थार सड़क के साथ डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में थार में सवार चार लोगों में से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें पहुंची हैं। किशोरी त्रिकुटा नगर की रहने वाली थी। शहर में इन दिनों सुबह 11 बजे तक घना कोहरा रहता है। इसमें दृश्यता काफी कम रहती है। रविवार को भी सुबह काफी घना कोहरा था। इस दौरान थार सवार चार लोग सिद्दड़ा हाईवे से नरवाल की तरफ आ रहे थे। इस बीच बाहु फोर्ट के पास थार सड़क के साथ डिवाइडर से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बाहु फोर्ट पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जम्मू में घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी थार, एक की मौत, तीन घायल
![](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-5-copy-34.jpg)