Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर लोगों में खुशी की लहर

राजौरी तमाम विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक 2023 को पारित कर दिया है। इसके तहत अब पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा मिल गया है। जिससे जम्मू, राजौरी, पुंछ, बारामूला और कुपवाड़ा में पहाड़ी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। उनको इस का पूरा लाभ मिलेगा। आज राजौरी की तहसील में भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया, जिसमें लोकसभा में अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक पास होने पर राजौरी के पहाड़ी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर बीजेपी के नेता और पूर्व जिला प्रधान राजिंद्र गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार है जो कहती है वो करती है। उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ियों को उनका अधिकार देकर साबित कर दिया है कि केवल भाजपा ही लोगों को उनका अधिकार दे सकती है। उन्होंने कहा पहाड़ियों को एसटी दर्जा देने की मांग काफी सालों से थी और पिछली सरकारों ने सिर्फ नजरअंदाज किया है।

पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर के पहाड़ियों को उनका वो अधिकार दिया है, जो इससे पहले कोई सरकार नहीं दे पाई। केंद्र की मोदी सरकार ने पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने का रास्ता साफ कर जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाने की नींव रख दी है और अब सरकार बन कर रहेगी। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी जाहिर की।

Exit mobile version