विज्ञापन

2 जगहों पर सूने घरों मे चोरों ने हाथ साफ किया, जेवरात समेत नकदी चोरी

अरिनया: थाना क्षेत्र के गाँव कूल खुर्द के दो सूने घर मे चोरी को अंजाम देते हुए सोने के जेबरातों सहित नकदी लेकर फरार हो गए। बही घरवालो ने चोरी की बारदात का मामला थाने में दर्ज करबाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है एक घर.

अरिनया: थाना क्षेत्र के गाँव कूल खुर्द के दो सूने घर मे चोरी को अंजाम देते हुए सोने के जेबरातों सहित नकदी लेकर फरार हो गए। बही घरवालो ने चोरी की बारदात का मामला थाने में दर्ज करबाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है एक घर में 28 हजार नकदी चोरी हुई है व दूसरे घर में दीपिका पत्नी प्रीतम सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरे पति बीएसएफ कर्मी हैं।

उन्होंने बताया कि मैं मिश्रा स्कूल में अध्यापक हू दुपहर करीब 1 बजे जब घर लौटी तो देखा घर के दरबाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा समान सहित अलमारी में रखा हूआ समान भी पूरे कमरे में बिखरा पडा हुआ था जिस पर स्थानीय सरपंच के सहयोग से पुलिस को सूचित कर दिया। दीपिका के 4 लाख से अधिक जेवरात शामिल थे व कुछ नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। बही थाना प्रभारी अरिनया दीपक कटोच का कहना है कि शिकायत कर्ता के घर पहुँच कर पुलिस चोरी की इस बारदात की जांच कर रही है,पुलिस की टीम आस पास लगे सीसी टीवी फोटो खंगाल रही है बहुत जल्द चोर पुलिस की ग्रीफ मैं होंगे।

Latest News