Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोदाम की दीवार तोड़कर धान की फसल चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, 54,000 रुपए की फसल सहित एक वाहन बरामद

Jammu and Kashmir : जिले के भोजपुर इलाके में गोदाम की दीवार तोड़कर धान की फसल चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 दिन पहले भोजपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 और 13 दिसंबर की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके खेतों में बने स्टोर की पिछली दीवार को तोड़कर भीतर से धान के फसल को चोरी कर लिया।

विशेष जांच टीम का हुआ गठन 

चोरों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ आर.एस.पुरा निखिल गोगना की देखरेख में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल का विेषण शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने के बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया।

तीन चोरों की इन नामों से हुई पहचान

उनकी पहचान राज कुमार निवासी भोजपुर,सुखदेव सिंह निवासी बिधीपुर जट्टां और मोहन चौधरी निवासी वार्ड नंबर 12 आर.एस.पुरा के रूप में हुई। निरंतर पूछताछ के दौरान चोरों के खुलासे पर 54,000 रुपये की चोरी की गई धान की फसल बरामद कर ली गई। फसल को चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया गया।

Exit mobile version