नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंगलवार को जम्मू शहर में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हो गई है। इसमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कांग्रेस नेता रमन भल्ला, सीपीआईएम के नेता एमवाई तारिगामी सहित प्रदेश की अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई और इसके बाद सभी ने मिलकर ये फैसला लिया है कि आगामी दस अक्तूबर को सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
दस अक्तूबर को सरकार के खिलाफ करेंगे धरना-प्रदर्शन: फारूक अब्दुल्ला
![](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-4-copy-7.jpg)