Mumbai में Bhagwant Mann से मिले Kapil Sharma, तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘प्यारी और गर्मजोशी भरी मुलाकात’

Spread the News

हाल ही में कॉमेडियन अपील शर्मा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने पहुंचे जिसकी तस्वीरें भी कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कपिल ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा के- “कल शाम मुंबई में बड़े भाई और माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान @bhagwantmann1 others से एक लंबे समय बाद मुलाकात हुई ।

साथ ही उन्होंने लिखा -दिल में प्यार और गले में गर्मी पहले से कहीं अधिक थी, कुछ पुरानी यादें साझा की, बहुत प्यारी और गर्मजोशी भरी मुलाकात थी। आपके प्यार, इज्जत और सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भाई ।” जानकारी के लिए बता दें के दो दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। दोनों की इस तस्वीरों को लोग बेहद खुश हैं।