उत्तर प्रदेश डेस्क : उत्तर प्रदेश के आगरा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर आर्टिफिशियल की मदद से एक युवती की तस्वीरों को पहले अश्लील बनाया गया। बाद में इनको पीड़िता को भेजकर ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने न केवल पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि उससे 2 लाख रुपये की वसूली भी कर ली।
पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी का नाम गजेंद्र है, जिसे अरेस्ट कर लिया गया है। मामला ग्वालियर रोड थाना सदर इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता को माफी मांगने के बहाने बुलाया था। इसके बाद पीड़िता की तस्वीरें ली गईं, बाद में उनको एआई की तकनीक से अश्लील बनाया गया।
आरोपियों ने इसके बाद सभी फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया। पीड़िता आरोपियों की मांगें मान गईं और उनको 2 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता को इस अपराध के बारे में पता लग गया था। उन्होंने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
थाना सदर पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत ली है। इसके आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में कई गंभीर धाराएं एड की गई हैं। एक आरोपी के अलावा बाकी सभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने अश्लील फोटो को जांच के दायरे में लिया है। फोटो को जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भेजा गया है।
महिला संगठनों ने मामला सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि मामले में कड़ी से कड़ी जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।