Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Assembly Election : दिल्ली चुनाव के लिए BSP ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

BSP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

दरअसल, बसपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। खास तौर पर, आदर्श नगर सीट से मोहम्मद अब्दुल जब्बार और रिठाला सीट से नियाज खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

कौन प्रत्याशी कहां से मैदान में उतरेगा?

बसपा ने जो प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसके अनुसार निम्नलिखित उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे:

  1. नरेला – विरेंद्र खत्री
  2. बुराड़ी – गंगाराम
  3. तिमारपुर – सुरेंद्र पाल जाटव
  4. बादली – रविंद्र कुमार
  5. बवाना – हीरालाल
  6. मुण्डका – सुमनलता सेरावत
  7. किराड़ी – जुगवीर सिंह
  8. सुलतानपुर माजरा – कुलवंत राणा
  9. नांगलोई – मुकेश
  10. मंगोलपुरी – कुमेश गौतम
  11. रोहिणी – हरशद चड्ढा
  12. शालीमारबाग – श्याम कुमार शर्मा
  13. शकुर बस्ती – विजय कुमार
  14. त्रिनगर – पवन कुमार गर्ग
  15. वजीरपुर – हीरालाल
  16. मॉडल टाउन – चुन्नी लाल
  17. सदर – शैल कुमारी
  18. आदर्श नगर – मोहम्मद अब्दुल जब्बार (मुस्लिम प्रत्याशी)
  19. रिठाला – नियाज खान (मुस्लिम प्रत्याशी)

5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को गिनती

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद, सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अब बसपा ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिससे दिल्ली चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।

Exit mobile version