Maharashtra News: मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में रविवार सुबह 11 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आयी है। बता दे कि इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई। आग की लपटों को बढ़ते देख दमकल विभाग की कई गाड़िया बुलाई गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई। जहां अब महिला की हालत अब स्थिर है।
11 मंजिला हाइराइज इमारत में लगी आग
जानकारी के मुताबिक मस्जिद बंदर के इस्साजी स्ट्रीट स्थित 41/43, पन अली मेंशन, वाड़गाड़ी स्थित राम मंदिर के नजदीक एक 11 मंजिला हाइराइज इमारत में आग लग गई। आग मुख्य रूप से इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य मीटर बॉक्स और इलेक्ट्रिकल वायरिंग में लगी, जो जल्द ही इमारत के अन्य हिस्सों तक फैल गई।
दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत
इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें से एक महिला की उम्र 30 साल थी, और दूसरी महिला 42 वर्ष की थी। दोनों महिलाओं को जेजे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। चिकित्सकों ने मौत की वजह आग से झुलसना और धुएं के कारण दम घुटना बताया है। 22 साल की महिला को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।