Himachal Pradesh Weather : जिला कुल्लू में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। तो वहीं कई नालों में भी मलबा आ गया है। बर्फबारी के कारण कुल्लू मनाली सड़क बंद हो गई हैं। हालांकि पतली कूहल तक वाहनों को भेजा जा रहा हैं। ऐसे में नालों में मलबा आने के चलते लारजी सैंज सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो चुकी है। इसके अलावा जिला कुल्लू के गांधीनगर में भी नाले का मलबा सड़क पर आ गिरा है।
बंद हुई वाहनों की आवाजाही
वही सरवरी नदी भी उफान पर है और नदी का पानी साथ लगती झुग्गियों में घुस गया है। इसके अलावा ढालपुर में भी होटल सरवरी के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी लोगों के घर में घुस गया है। अखाड़ा बाजार में भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसा। जिसके चलते लोगों का घरों के भीतर रखा सामान खराब हो गया है। दो दिनों तक हुई भारी बारिश के चलते अब जिला कुल्लू में बरसात के जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश के चलते कई सड़कों पर भूस्खलन भी हुआ है। ऐसे में कई जगह पर पेड़ टूटने से बिजली की तारे भी टूट गई है और बंजार, मणिकर्ण, गड़सा सहित मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं।
भारी बारिश का कहर जारी
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बारिश के थमते ही सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू करें। गौर रहे कि बीते दो दिनों तक भारी बारिश के चलते जिला कुल्लू के ऊपरी इलाके जहां बर्फबारी से ढक गया है। तो वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश लगातार जारी है। शुक्रवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। वही बनाला के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते एक निजी बस भी पलट गई।गनीमत यह रही कि बस के भीतर चालक और परिचालक ही मौजूद थे और बस नदी में जाने से बच गई। अगर उसमें सवारियां होती तो स्थिति भयानक हो सकती थी।
घाटी में खराब मौसम को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार के दिन बंद रखा गया है। घाटी में जैसे ही मौसम साफ होता है तो सभी सड़कों को बहाल किया जाएगा। इसके अलावा बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।