Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हैदराबाद पुलिस ने विदेशी सिगरेट तस्करी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

arrest गिरफ्तार

arrest गिरफ्तार

Hyderabad police : तेलंगाना के हैदराबाद शहर में पुलिस ने विदेशी सिगरेट तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जारी किये गए एक बयान में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 20.5 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के कुल 45 हजार पैकेट जब्त किए गए।

एक संयुक्त अभियान में दक्षिण पश्चिम ज़ोन के आयुक्त टास्क फोर्स और हबीब नगर पुलिस ने अफ़सल सागर, अगरपुरा रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। अभियान में मोहम्मद इमरान (42) और ऑटो चालक मोहम्मद अयूब (50) को उस समय गिरफ्तार किया गया जब दोनों अवैध रूप से विदेशी सिगरेट बेच रहे थे। निज़ामाबाद निवासी और अघापुरा में एसएन ट्रेडर्स पान मसाला के मालिक मोहम्मद इमरान कथित तौर पर गुजरात और दिल्ली में संपर्कों से प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट खरीदते थे।

वह हैदराबाद में मादक पदार्थ की तस्करी करता था और स्थानीय ऑटो चालकों की मदद से इसे ऊंचे दामों पर बेचता था। बयान के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत और सीओटीपी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version