Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली टीम  बन गई है

नई दिल्लीः भातीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में उतरी और गोल्ड मेडल जीत लिया। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह से भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 46 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज तितास साधू ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Exit mobile version