Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेशवासियों को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर बधाई दी है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत पर सभी को बधाई। प्रार्थना, आशीर्वाद और क्षमा का यह पवित्र महीना हमें वंचितों के उत्थान की दिशा में काम करने, आपसी सद्भावना को मजबूत करने और हम सभी को प्रेम और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करे।
Greetings to all on the beginning of the holy month of Ramzan. May this sacred month of prayers, blessings & forgiveness inspire us to work towards the upliftment of underprivileged, strengthen mutual goodwill & encourage each of us to follow the path of love & compassion.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) March 2, 2025