Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking News : महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग… घटनास्थल पर पहुंचे CM योगी, लिया जायजा, देखें Video

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान सेक्टर 19 में पांटून पुल के 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में सिलेंडर फटने से आग लग गई है। यह आग महाकुंभ क्षेत्र में लगी हुई है, जिससे अफरा-तफरी मच गई है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है। वहीं अब पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। जिसके बाद सीएम योगी ने घटनास्थल के बारे में जानकारी दी। हालांकि, अब सीएम योगी खुद घटनास्थल पर पहुंच चुके है। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद है।

बता दें कि केंद्रीय अस्पताल से 10 डॉक्टरों को इमरजेंसी में बुलाया गया है। इसके साथ ही एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सीएम योगी खुद घटना का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके है। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद है। सीएम योगी ने इस घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। वहीं अब पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। जिसके बाद सीएम योगी ने घटनास्थल के बारे में जानकारी दी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अपडेट जारी है….

सेक्टर 19 और 20 में भी फैलकर कई टेंटों को…  

आपको बता दें कि  महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सेक्टर 5 में शुरू हुई आग ने सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट और 20 में भी फैलकर कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता इस कारण बढ़ रही है क्योंकि टेंटों में रखे गैस सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट हो रहे हैं, जिससे आग और भी तेज हो रही है। आग के फैलने की एक और बड़ी वजह तेज़ हवा है। तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

अफरा-तफरी का माहौल

आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग आग के खतरे से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। हालांकि, अब तक इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

मेला क्षेत्र में राहत कार्य जारी

प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वे आग के फैलने के बाद उसे अन्य हिस्सों में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि और कोई नुकसान न हो।

Exit mobile version